फिरोजाबाद, सितम्बर 13 -- कबड्डी जैसे खेल बच्चों को सिर्फ शारीरिक रूप से मजबूत ही नहीं बनाते हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी बच्चे स्वस्थ रहते हैं। इन बच्चों में तात्कालिक फैसला लेने की शक्ति होती है तो दूसरे के दांव से खुद को बचाते-बचाते सुरक्षात्मक भाव भी बढ़ता है, लेकिन इसके बाद भी इस खेल के प्रति कम होते रुझान की असली वजह है सहायता प्राप्त स्कूलों में सुविधाओं का अभाव। सरकार जिस तरह से खेलो इंडिया को बढ़ावा देने की बात कर रही है, उसके लिए जरूरी है कि सहायता प्राप्त कॉलेजों में सुविधाएं बढ़ाई जाएं, क्योंकि यहां पर बगैर शुल्क पढ़ने वाले विद्यार्थियों में अधिकांश वो होते हैं, जिनके परिवारों की आर्थिक स्थिति संपन्न कहने वाली नहीं होती है। इस स्थिति में इन कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को खेल के लिए विशेष तौर पर प्रोत्साहित करने की जरूरत है।...