फिरोजाबाद, मई 3 -- फिरोजाबाद। मनरेगा की स्कीम के तहत इन रोजगार सेवकों का कार्य ग्राम पंचायत क्षेत्र में इस पंचायत के लोगों को कार्य देना उनके उनसे कार्य कर कर श्रमिकों को रोजगार की गारंटी देना होता। गांव के मजदूरों को रोजगार की गारंटी देने वाले यह ग्राम रोजगार सेवक अनेक तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। सरकार इन रोजगार सेवकों से ग्राम पंचायत में अनेक तरह के कार्य ले रही है लेकिन उनके काम के अनुरूप इन्हें पगार नहीं दी जा रही। मनरेगा के संविदा पर काम करने वाले इन रोजगार सेवकों को स्वयं रोजगार की गारंटी की दरकार है। यही नहीं सरकारी कार्य के लिए इनके पास समुचित संसाधन उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते ग्राम रोजगार सेवकों को अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन शासन प्रशासन की जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। जिससे ग्राम पंचायत...