फिरोजाबाद, मई 22 -- मक्का कॉलोनी की 16 फुटा रोड। रामगढ़ रोड से इस सड़क पर घुसते ही इंटरलॉकिंग बिछी हुई दिखाई देती है, लेकिन इस गली में अंदर घुसने पर यहां पर लगने वाले गड्ढों पर बाइक भी हिचकोले खाने लगती है। गड्ढों को बचाते हुए बाइक चलाना भी मुश्किल होता है, क्योंकि कहीं कहीं पर इंटरलॉकिंग ऊंची है तो कहीं पर नीची। पाइप लाइन बिछाने के लिए यहां पर खोदी गई सड़क में मिट्टी डाल कर इंटरलॉकिंग तो बिछा दी गई, लेकिन ठेकेदार ने मिट्टी को अच्छी तरह से नहीं दबाया। इस स्थिति में यहां पर इंटरलॉकिंग भी बैठ गई है। लोग सालों से सड़क बनने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम में हर साल पुरानी सड़कों पर धनराशि खर्च करने वाले अधिकारियों का ध्यान इस सड़क पर नहीं है तो कुछ लिंक गलियां भी नीचे पड़ गई हैं। हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद के तहत जब इस सड़क के वाशिंदों से सं...