फिरोजाबाद, अक्टूबर 14 -- नारखी में ब्लॉक के सभी गांवों से ग्रामीण आते हैं। थाने में किसी को काम होता है तो किसी को ब्लॉक में। वहीं पूरे ब्लॉक के शिक्षकों का भी ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आना-जाना रहता है, लेकिन हर किसी को झेलनी पड़ती है यहां पर पानी की समस्या। नारखी का पानी खारा है तो यहां पर बनी हुई टंकी खराब हो चुकी है। नलकूपों से सीधी सप्लाई से जो पानी आता है, वो भी लोगों की पूर्ति नहीं कर पा रहा है। कई जगह पर पाइप लाइन टूटी हुई है तो कहीं पर चोक पड़ी है, उसे भी दुरुस्त कराने की तरफ ब्लॉक का ध्यान नहीं। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद अभियान के तहत नारखी के दुकानदारों और आसपास के गांव से आने वाले लोगों ने संवाद के दौरान कहा कि यहां पानी की समस्या आज की नहीं है, बल्कि 20 साल से ज्यादा पुरानी है। लोगों की मांग है कि यहां पानी की टंकी बनवाकर समस्...