फिरोजाबाद, अक्टूबर 6 -- शिक्षा की तरफ सरकार का विशेष ध्यान है। बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ पर भी सरकार जोर दे रही है, लेकिन इसके बाद भी कई बेटियां हैं, जो आगे पढ़ना चाहते हुए भी पिछड़ जाती हैं। गांव देहात में 60 फीसद अभिभावक आज भी बेटियों की शिक्षा के प्रति संजीदा नहीं हैं। इंटर के बाद कई बच्चियों को आगे पढ़ने से रोक दिया जाता है तो उच्च शिक्षा में प्रोफेशनल कोर्सेस में पहुंचने वाली बेटियों की संख्या और भी कम है। इसके पीछे इन कोर्सेस की महंगी फीस भी है। स्नातक करने के लिए बेटियों को भेजने वाले अभिभावक भी कई बार उनका कॉलेज में नाम लिखा देते हैं, लेकिन बेटियों को नियमित भेजने पर ध्यान नहीं देते हैं। गांव देहात में छात्राओं के समक्ष आने वाली दिक्कतों पर हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद के तहत यंग स्कॉलर्स एकेडमी में छात्राओं से संवाद किया तो छात्राओं का क...