फिरोजाबाद, अप्रैल 22 -- कॉलेज जाते वक्त उन्हें जाम से जूझना पड़ता है। कभी कॉलेज के लिए देर हो जाती तो कभी दूसरी समस्याएं। इधर सरकार बेटियों को पढ़ाने पर जोर दे रही है तो दूसरी तरफ बेटियां छात्रवृत्ति का इंतजार कर रही हैं। कई की पिछले वर्ष की छात्रवृत्ति अब तक नहीं आई है। ऐसे में कुछ की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। उधर दाऊदयाल गर्ल्स महाविद्यालय के सामने लगने वाले मंगल बाजार से चोरी का खतरा बढ़ता जा रहा है। कई छात्राओं के पर्स चोरी हो चुके हैं तो उनके कागज भी गायब हैं। इधर पढ़ी लिखी ये छात्राएं फिरोजाबाद में स्वास्थ्य सेवाओं पर भी खुलकर बात करती हैं। मानसिक स्वास्थ्य के लिए यहां पर बेहतर चिकित्सा न होने की बात हो या फिर अन्य सुविधाएं। छात्राओं का कहना है कि छात्राओं के लिए जरूरी है एक कोचिंग सेंटर...। फिरोजाबाद में कई छात्राएं हैं, जिनके अरमान...