फिरोजाबाद, सितम्बर 25 -- भारतीय संस्कृति में महिलाओं को शक्ति का स्वरूप माना गया है। आदिकाल से महिलाएं अपनी शक्ति का लोहा मनवाते आ रही हैं तो आज के वक्त में हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी प्रतिभा के दम पर पहचान बनाए हुए हैं। खेल के क्षेत्र में भी बेटियां आगे बढ़ रही है। कोई क्रिकेट के क्षेत्र में नाम कमा रही है तो कोई बैडमिंटन में आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही माटी से जुड़े कबड्डी एवं खो-खो जैसे खेल में भी यह अलग पहचान बना रही हैं। छात्राएं अपने स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में अवसर एवं मौका दोनों ही कमा रही हैं, लेकिन इन्हें जरूरत है कि अन्य क्रिकेट एवं अन्य खेलों की तरह कबड्डी जैसे माटी से जुड़े खेलों में भी यह आगे बढ़ सकें। हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद के तहत फिरोजाबाद के विभिन्न कॉलेजों की कबड्डी खिलाड़ियों से संवाद किया तो छात्राओं ने कहा क...