फिरोजाबाद, जून 26 -- ग्राम पंचायत गुदाऊं शहर से ढोलपुरा होते हुए टूंडला के लिए गए मुख्य मार्ग पर बसी हुई है। 10 वर्ष पूर्व लाखों रुपये की धनराशि से गांव में ओवरहेड टैंक और नलकूप स्थापित कराया था ताकि ग्रामीणों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जा सके। इसके लिए पाइप लाइन भी डलवा दी गई, लेकिन पेयजल की आपूर्ति एक भी दिन नहीं हो सकी। ओवरहेड टैंक और नलकूप सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। गांव की नालियां सिल्ट से पूरी तरह चोक हो चुकी हैं। मुख्य मार्ग से लेकर खाली प्लाटों में गंदगीयुक्त पानी भरा रहता है। स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था नहीं होने से रात के समय गलियों में अंधेरा पसरा रहता है। नियमित रूप से सफाई नहीं होने के कारण जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। हिन्दुस्तान की टीम जब गांव में पहुंची तो ग्रामीणों का दर्द जुवां पर आ गया। ग्रामीणों का कहना है कि जन...