फिरोजाबाद, जुलाई 23 -- शहर में हर राह पर जाम की समस्या है। शहर का प्रमुख सदर बाजार तो जाम की समस्या से जूझ ही रहा है। इसके साथ में शहर के अन्य बाजारों का भी हाल जुदा नहीं है। कहीं पर लोगों को बाजार में सड़क पर ठेल खड़ी मिलती है तो कहीं पर पटरी पर दुकानदारों ने दुकान सजा रखी है, इनकी दुकान अंदर है, लेकिन बाहर पटरी तक सामान फैला रहता है। बाजार में लगने वाले जाम से सिर्फ राहगीर ही परेशान नहीं होते हैं, बल्कि दुकानदार भी कम परेशान नहीं। वह भी जाम में फंसते हैं तो कई बार जरूरी काम में देरी हो जाती है। व्यापारियों की मानें तो शहर से इस जाम की दिक्कत को खत्म करने की तरफ प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद के तहत उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी नेताओं से संवाद किया तो हर जुबां पर झलका जाम का दर्द।...