फिरोजाबाद, दिसम्बर 5 -- देहाती पगडंडियों पर चलते हैं तो कई बार गांवों के बाहर बने प्रतीक्षालय विकास की गाथा कहते हैं। यह सिर्फ प्रतीक्षालय नहीं होते हैं, बल्कि लोगों की सुरक्षा भी करते हैं। प्रतीक्षालयों में लोग सामूहिक रूप से बैठते हैं तो खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं तो धूप एवं बरसात से भी यह बचाव करते हैं, लेकिन नारखी में कई ऐसे चौराहा हैं, जहां पर इन प्रतीक्षालयों की जरूरत है, लेकिन इस तरफ न तो यहां के अधिकारियों का ध्यान है और न ही जनप्रतिनिधियों का। ऐसा ही एक चौराहा है नारखी धौंकल से नारखी तालुका जाने वाले मार्ग पर। ये ओखरा की तरफ जाता है तो फरिहा एवं कोटला की तरफ भी। हजारों की संख्या में ग्रामीण इस चौराहा से गुजरते हैं तो यहां पर रुकते हैं, लेकिन यहां पर सुविधाओं का हर तरफ अभाव है। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत इस चौराहा पर...