आगरा, अक्टूबर 12 -- फिरोजाबाद। बछगांव चौराहा इसलिए भी अहम है, क्योंकि इस चौराहा से हर रोज हजारों लोगों का आवागमन होता है। बछगांव चौराहा के आस पास के गांव में रहने वालों को अगर फिरोजाबाद जाना हो तो इस चौराहा पर आते हैं। टूंडला जाना हो तो पचोखरा होकर यही मार्ग पास पड़ता है तो रजावली, जलेसर एवं एटा के लिए भी यह बेहतर मार्ग है, लेकिन इस चौराहा पर यात्रियो के लिए यात्री शेड भी नहीं है। इससे आसपास गांवों में रहने वाले हजारों ग्रामीण भी परेशान रहते हैं। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत बछगांव चौराहा के दुकानदारों एवं इस मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों से संवाद किया तो दुकानदारों ने सबसे बड़ी समस्या इस चौराहा पर पानी की बताई। लोगों का कहना था कि पानी न होने से कई बार भटकना पड़ता है। एक ही नल चौराहा पर लगा हुआ है, वहीं से पानी लेकर आना पड़ता है। गा...