फिरोजाबाद, जुलाई 13 -- फिरोजाबाद। सुहागनगरी में बंदर ही नहीं कुत्ते भी खूंखार होते जा रहे हैं। सन 2023 में 28 हजार लोग कुत्तों के शिकार हुए है तो सन 2024 में यह संख्या 30 हजार पर पहुंच गई है तो इस वर्ष अभी तक आधा साल बीता है। करीब 20 हजार लोग अभी तक इनके शिकार हो गए हैं। इधर श्रावण मास शुरू होने जा रहा है तो फिरोजाबाद में सड़कों पर पैदल निकलने वालों की संख्या ज्यादा होगी। हर रोज की संख्या में ज्यादा संख्या में भक्तजन शहर की राहों पर निकलेंगे तो गलियों में आवारा घूम रहे कुत्तों से इन्हें खतरा भी ज्यादा होगा। इस स्थिति में श्रावण मास में नगर निगम को भी इस तरफ संजीदा होना होगा तथा भक्तों की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि शहर की गलियों में आवारा घूम रहे कुत्तों पर अंकुश लगाया जाए। शहर के प्रमुख मंदिर गोपाल आश्रम में प्रवेश करते ही हरियाली नजर आती ...