फिरोजाबाद, अक्टूबर 9 -- फिरोजाबाद। वक्त बदलने के साथ आज के दौर में बीमारियों में इजाफा हो रहा है। बदली हुई दिनचर्या लोगों को बीमार बना रही है तो बढ़ता प्रदूषण भी इसका जिम्मेदार है। इसके चलते आज दवाओं के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़े हैं तो युवाओं का भी इस क्षेत्र में रूझान बढ़ा है। युवतियां भी फार्मेसी के क्षेत्र में आगे आ रही हैं तो उनके द्वारा भी दवाओं में रुचि दिखाई जा रही है। फिरोजाबाद में भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं फार्मेसी की पढ़ाई कर रहे हैं। इन युवाओं की आंखों में सपना है कि यह फॉर्मेसी के क्षेत्र में अपना करियर बनाएं। इसके लिए इनकी सरकार से भी अपेक्षाएं हैं। छात्रों का मानना है कि सरकार फॉर्मेसी के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर विकसित करें। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत एफएस विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी के छात्र-छात्राओं ...