फिरोजाबाद, अक्टूबर 10 -- परिषदीय स्कूलों में बच्चे अब लर्निंग वाई डूइगिं से सीखेंगे। इसके लिए शिक्षकों को विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि वह नई तकनीक से बच्चों को पढ़ा सकें। शिक्षक वही पुराने हैं, लेकिन इनका पढ़ाने का तरीका बदला हुआ होगा। हिंदी हो या फिर गणित की पढ़ाई। खेल खेल में बच्चों को शिक्षक सिखाएंगे तो अंग्रेजी के लिए भी चित्रों की मदद ली जाएगी, ताकि बच्चे बेहतर ढंग से विषय को समझ सकें। वहीं पाठक्रम में भी बदलाव किया है। नए पाठक्रम में कुछ चैप्टर भी हटाए गए हैं। पहले छात्र बीरबल की खिचड़ी जैसे अध्याय पढ़ती थी तो अब इसके स्थान पर मित्रता के भाव जैसे विषय को पढ़ेंगे, जो छात्रों को बचपन से ही सामाजिकता भी सिखाएगा। नारखी ब्लॉक संसाधन केंद्र पर प्रशिक्षण पा रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं से जब नई तकनीक के संबंध में बात की तो शिक्षकों ने क...