फिरोजाबाद, जून 19 -- प्रेमनगर सैलई के लोगों को हर समय अपनों के जीवन की चिंता बनी रहती है। कब कोई बच्चा या बच्ची खेलते हुए पोखर की तरफ चली जाए और कब उसके जीवन से खिलवाड़ हो जाए इसको लेकर परेशानी रहती है।कहने के लिए यह नगर निगम का क्षेत्र है, यहां के मार्ग भी बने हुए हैं लेकिन पेयजल की समस्या को लेकर लोग काफी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि जब बारिश के दिन आते हैं तो इस पोखर का पानी निचले इलाकों में घरों तक टकराने लगता है। महिलाओं ने बताया कि पोखर से सांप तो अक्सर घरों में आ जाते हैं। इतना ही नहीं बारिश के दिनों में तो रात जागकर गुजारनी पड़ती है। अगर इस पोखर की सफाई हो जाए तो काफी लाभ मिल जाएगा। वहीं पानी की पाइप लाइन को ठीक करा दिया जाए तो उससे भी सहूलियत मिल जाएगी। गंदगी वाला वाली कई बार लोगों को बीमार कर देता है। काफी देर तक कीचड़ ही नलों स...