फिरोजाबाद, नवम्बर 6 -- नारखी ब्लॉक का गांव आतीपुर। इस गांव में पहुंचने पर ही सफाई की समस्या सामने आती है। गांव में प्रवेश करते ही सड़क के किनारे पर गंदगी गांव में ओडीएफ प्लस के तहत होने वाले कार्य की हकीकत बयां करती है। गांव में अगर मंदिर वाली सड़क पर चलें तो सड़क ऊबड़-खाबड़ ही दिखाई देती है। पाइप लाइन डालने के लिए सड़क को खोदा गया, लेकिन इसके बाद सड़क को सही करने की तरफ ध्यान नहीं दिया। इधर गांव में नालियों की भी नियमित रूप से सफाई नहीं होती है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद के तहत आतीपुर के महिला पुरुषों से संवाद किया तो लोगों में गांव के विकास को लेकर भी आक्रोश दिखाई दिया। गांव में बनाए गए खेल के मैदान को दिखाते हुए लोग कहते हैं कि खेल के मैदान के नाम पर सिर्फ यह बनाया गया है। चारों तरफ पाथ वे तो...