फिरोजाबाद, अगस्त 21 -- फिरोजाबाद सन् 1989 में जिला बनाया गया। इसके बाद सन 1990 से दीवानी कंपनी बाग चौराहा के निकट शुरू हुई। इससे पहले वादकारी आगरा जाते थे। सन 1998 में दीवानी जिला मुख्यालय के निकट पहुंच गई। वर्तमान में यहां 1200 से अधिक अधिवक्ता प्रत्येक दिन बैठते हैं। अधिवक्ताओं ने बारिश और धूप से बचने के लिए अपने स्तर से टीनशेड डलवा लिए हैं। हालांकि साथ ही दूर दराज से वादकारी भी आते हैं। सिटी बस की व्यवस्था नहीं होने पर कोई अपने निजी वाहन तो कोई ऑटो, बस से आता है। दीवानी के आसपास मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने की दशा में बारिश होने पर दो-दो फीट तक जलभराव हो जाता है। न्यायालयों के कक्ष कम हैं। स्थाई कैंटीन नहीं होने से अधिवक्ताओं और वादकारियों को बाहर जाकर नाश्ता करना पड़ता है। हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद ...