फिरोजाबाद, नवम्बर 22 -- फिरोजाबाद। डॉ. भीमराव आंबेडकर। हर चुनाव में संविधान की बात उठती है। डॉ.आंबेडकर को भी नेता मंचों से याद करते हैं तो फिरोजाबाद में जगह-जगह पर उनके सम्मान में पार्क भी बनाए गए हैं। संविधान को हाथ में पकड़े हुए डॉ.आंबेडकर की प्रतिमाएं उनके द्वारा किए गए संघर्ष एवं अधिकारों की लड़ाई को बताते हैं तो अनुयाइयों के लिए यह पार्क उनकी आस्था का प्रतीक है। नगर में आंबेडकर पार्क की तरफ नगर निगम का ध्यान है। पार्कों का निमार्ण भी कराया जा रहा है तो सौंदर्यीकरण भी, लेकिन देहात में आंबेडकर पार्क भी वोटों की सियासत में फंस गए हैं। आंबेडकर पार्क की विशेष जरूरतों की तरफ भी किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है तो लोगों को खुद ही अपने स्तर से आंबेडकर पार्क का जीर्णोद्धार कराना पड़ रहा है। फिरोजाबाद का रैपुरा गांव में भी आंबेडकर पार्क क...