फिरोजाबाद, अक्टूबर 12 -- नारखी से बछगांव रोड पर पड़ने वाला गांव नगला राधे की सड़क से दूरी ज्यादा नहीं है। गांव में सीसी सड़क दिखाई देती है तो इस गांव में पहुंचने पर सबसे पहली समस्या आती है सफाई की। सड़क किनारे पर ही गांव का तालाब है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी इसमें एकत्रित होता है, लेकिन पानी की निकासी न होने से बरसात में कई बार पानी तालाब से निकल कर खेतों में पहुंच जाता है। वहीं गांव की एक गली का निर्माण न होने से यहां पर रहने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद के तहत नारखी के नगला राधे में जब ग्रामीणों से संवाद किया तो ग्रामीणों ने सड़क पर तालाब के किनारे लगे गंदगी के ढेर को दिखाते हुए कहा कि इस तालाब की वजह से काफी परेशानी हो रही है। तालाब का पानी दूषित है तो इसमें गंदगी रहने से बीमारियों का भी खतरा बढ़ ...