फिरोजाबाद, अक्टूबर 16 -- धनतेरस शनिवार की है और अब एक दिन बाकी है। शहर में बर्तनों की दुकानें सजने लगी हैं। शुक्रवार रात से ही कई दुकानदार तो दुकानों के बाहर भी बर्तनों को सजाना शुरू कर देंगे। शहर के प्रमुख बर्तन बाजारों के साथ में क्षेत्रीय बाजारों में भी बर्तन दुकानदारों ने दुकानों को सजाना शुरू कर दिया है। कोटला रोड से लेकर जलेसर रोड तक दीपोत्सव पर हर तरफ बर्तनों की दुकानें नजर आएंगी। बाजार की मांग को देखते हुए दुकानदारों ने इस बार तैयारियां भी की हैं तो कहीं न कही कुछ दुकानदारों को लग रहा है इस बार धनतेरस शनिवार की होने के कारण तांबे एवं पीतल के बर्तनों की ज्यादा डिमांड रहेगी। वहीं अधिकांश दुकानदारों का मानना है कि शनिवार का धनतेरस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। परंपराओं से जुड़े दीपोत्सव पर माना जाता है कि धनतेरस से ही बाजार में धनवर्षा हो...