फिरोजाबाद, नवम्बर 1 -- फिरोजाबाद। ग्राम पंचायत से निगम में आए कई इलाके इसी दर्द से जूझ रहे हैं। नगर निगम द्वारा विकास कराया जा रहा है, लेकिन कभी ग्राम पंचायतों का हिस्सा रहे कुछ इलाकों में आज भी विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। गांव देहात में फिर भी आज विकास हो रहा है, लेकिन इन इलाकों की नगर में होने के बाद भी निगम में सुनवाई नहीं। कई क्षेत्रों में तो निकलने के लिए रास्ता भी नहीं है तो गलियों में बहते घरों के गंदे पानी से होने वाली गंदगी यहां रहने वालों को कभी भी बीमार कर सकती है। ऐसा ही एक क्षेत्र है दीदामई लालपुर की ठेला वाली सड़क। आसफाबाद से बंबा बाईपास की तरफ चलने पर दायें हाथ पर पड़ने वाले इस इलाके में पहुंचते ही क्षेत्र की समस्याओं का अंदाजा हो जाता है। गली में घुसने के मार्ग पर ही काफी जलभराव एवं दलदल जैसी स्थिति है। बाइक सवार भी यहा...