फिरोजाबाद, अक्टूबर 4 -- त्योहारों एवं उत्सव की परंपराएं काफी पुरानी हैं। पहले गांव देहात में इन उत्सवों को गांव के सभी लोग सामूहिक रूप से मनाते थे। आज के दौर में परिवार एकल हो रहे हैं तो इसके साथ में आज विभिन्न संस्थाओं के द्वारा सामूहिक पूजन की परंपरा शुरू की है, जो इन त्योहारों के वास्तविक संदेश को भी समाज तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। फिरोजाबाद में श्रीनवदुर्गा परिवार के द्वारा भी नवरात्र में सामूहिक पूजन किया जाता है। इस परिवार के सदस्यों द्वारा नवरात्र में सामूहिक पूजन किया जाता है एवं महाआरती के साथ में रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, ताकि बच्चों में भी इससे त्योहारों के प्रति संदेश जाए। नवमी को सामूहिक पूजन किया जाता है। इसके बाद में मां के भंडारे में कन्या पूजन किया जाता है। हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद के तहत श्र...