फिरोजाबाद, नवम्बर 3 -- देवोत्थान पर शहर भर में शहनाई की गूंज सुनाई दी। विभिन्न संस्थाओं द्वारा सामूहिक विवाह के आयोजन किए। इनमें बड़ी संख्या में लोगों ने सामूहिक रूप से अग्नि के साथ फेरे लेकर एक दूजे के साथ रहने का वचन लिया। इन सामूहिक विवाह समारोह में कुछ आयोजन किसी एक समाज के लोगों के थे तो कुछ सर्व समाज का संदेश भी दे रहे थे, जहां पर सर्व समाज के लोगों को सामूहिक रूप से अग्नि के सात फेरे लेने का मौका मिला। कई गरीब परिवारों की बेटियों के चेहरों पर सामूहिक विवाह समारोह एक मुस्कान छोड़ गए। बैंडबाजों के साथ में बरात आई तो समाज के प्रमुखजनों का आशीर्वाद भी इन्हें मिला तो रिश्तेदारों को तरह-तरह के पकवान। सामूहिक विवाह समारोह की आज के वक्त में जरूरत पर जब वीरांगना झलकारी बाई एजूकेशन सोसायटी के पदाधिकारियों से हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद के तह...