फिरोजाबाद, जून 30 -- फिरोजाबाद। ढोलपुरा के निवासियों का कहना है कि बस्ती में जलभराव की मुख्य समस्या का कारण नाले-नालियों की आधी-अधूरी सफाई है। स्थानीय लोगों द्वारा पूरे दावे के साथ अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अगर नगर निगम अधिकारी ईमानदारी के साथ एक बार मुख्य नाले की तली झाड़ सफाई करा दें तो हम लोगों को काफी राहत मिल जाएगी। जलभराव के कारण न केवल उन्हें परेशानी होती है बल्कि लोग हादसों का भी शिकार हो जाते हैं। वार्ड संख्या 25 के मोहल्ला ढोलपुरा को नगर निगम की सीमा शामिल हुए लगभग आठ वर्ष बीत चुके हैं लेकिन अभी तक स्थानीय निवासियों को नगर निगम जैसी सुविधाएं हासिल नहीं हो सकी हैं। यहां के लोगों की सबसे बड़ी एवं मुख्य पीड़ा बरसात के दिनों में ओवरफ्लो नालों से संबंधित है। नगर निगम की लापरवाही से यहां का मुख्य नाला सिल्ट एवं कूड़े-कचरे से पूरी तरह अवरु...