फिरोजाबाद, सितम्बर 2 -- प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति क्रेज बढ़ा है। अभिभावकों के साथ में छात्र भी इस पर संजीदा हुए हैं। बदलते हुए वक्त में स्कूलिंग के साथ में ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों में भी इजाफा हुआ है तो इसके साथ में विकसित हुई है समझ। अपने लक्ष्य के प्रति संजीदा यह छात्र शुरू से अपनी पढ़ाई पर ध्यान देते हैं तो इसके साथ में कुछ साहस के साथ भरी क्लास में सवाल पूछने में भी नहीं हिचकिचाते हैं। इन्हें पता है कि प्रॉब्लम एवं उसके हल में ही विषय का गहराई से ज्ञान छिपा हुआ है। हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद के तहत स्टेशन रोड स्थित झा क्लासेस में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्रों से संवाद किया तो कई छात्रों ने अपनी पढ़ाई करने के तरीके को साझा किया। इन छात्रों में कई ऐसे भी थे जो अपने परिचित एवं दोस्तों को...