फिरोजाबाद, जून 1 -- फिरोजाबाद। सरकार जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। मंशा हर जरूरतमंद तक लाभ पहुंचाने की है, लेकिन कहीं पर कागजी औपचारिकताओं में फंसकर जरूरतमंद तक यह नहीं पहुंच पा रही हैं तो कहीं पर दफ्तरों की बाबूशाही के मकड़जाल में उलझी हैं तो सबसे बड़ी दिक्कत है फिरोजाबाद के कई परिवारों में जागरूकता का अभाव। श्रमिक बस्तियों के रूप में जाने वाले मोहल्लों में दिन रात चूड़ी के काम में लगी रहने वाली महिलाओं को कई योजनाओं की जानकारी नहीं तो कई बार सरकारी दफ्तरों में इतने चक्कर लगवाए जाते हैं कि महिलाएं थक जाती हैं। इधर एक दिन सरकारी दफ्तर जाने का सीधा सा अर्थ होता है घर पर एक दिन के काम का बंद होना, जो परिवार का बजट बिगाड़ देता है। इस स्थिति में जरूरी है कि सरकारी योजनाओं का लाभ कैंप के रूप में इन तक पहुंचे। हिन्दुस्तान के बोले फि...