फिरोजाबाद, अप्रैल 27 -- फिरोजाबाद। हज यात्रा को लेकर सरकार द्वारा जो नियमों में बदलाव किया है उससे हज यात्रियों की परेशानी बढ़ी है। फ्लाइट में सफर के दौरान एक जैसा किराया देने के बाद भी किस यात्री को इकनोमी में सीट मिलेगी और किसको बिजिनेस क्लास में जगह दी जाएगी पता नहीं चलता। दोनों अलग अलग होने से यात्रियों के अंदर हीन भावना भी आती है कि एक जैसा किराया देने के बाद भी किसी को वीआईपी जैसी सुविधा मिल जाती है और किसी को सामान्य सीट। इसके अलावा विदेशी मुद्रा यानी रियाल के लिए भी बैंकों में भटकना पड़ जाता है। पहले यह सुविधा सरकार द्वारा ही मुहैया करा दी जाती थी। भारतीय मुद्रा का एक हिस्सा रियाल में चेंज करके दिया जाता था लेकिन अब लाइन में लगकर इसको बुजुर्ग यात्रियों को भी बदलवाना पड़ जाता है। यहां तक कि मेडिकल स्क्रीनिंग और टीकाकरण दोनों अलग अलग त...