फिरोजाबाद, जून 27 -- किसानों का पूरा भविष्य खेती पर निर्भर करता है। खेती के माध्यम से ही उनका पूरा परिवार चलता है। इन दिनों किसानों को पूरी बिजली नहीं मिल पा रही है। वे जो भी फसल उगाते हैं उसको सिंचाई की जरूरत होती है। किसानों को जब समय पर बिजली की आपूर्ति नहीं मिल पाती है तो उनकी फसलें खराब होने लगती हैं। किसानों द्वारा बार बार कटौती से निजात दिलाने की बात कही जाती है लेकिन किसानों को सही तरीके से आपूर्ति नहीं मिल पा रही। किसान न तो खेतों में सही से फसलों की सिंचाई कर पा रहे हैं और न ही रात को कटौती के चलते सो पाते हैं। किसानों का कहना है कि उच्चाधिकारियों को हमारी समस्या को लेकर हस्तक्षेप करना चाहिए। पूरे जनपदभर का किसान इन दिनों कटौती का सामना कर रहा है। सिंचाई के उसके पास और कोई माध्यम नहीं हैं। बिजली के आने पर ही वह खेतों को हरा भरा ...