फिरोजाबाद, जुलाई 22 -- स्टेट बैंक से गुजरते ही वार्ड नंबर 11 शुरू हो जाता है। इस वार्ड में पांच हजार से अधिक आबादी रहती है। करीब दो हजार मतदाता हैं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का लिंक रोड भी इस वार्ड से होते हुए हाईवे से जुड़ा है। प्रत्येक दिन दर्जनों की संख्या में राहगीर इसी मार्ग पर सफर करते हैं। एक सैकड़ा से अधिक घर और दुकानों इस मार्ग के दोनों ओर बने हुए हैं। स्थानीय लोग गिट्टी, बालू, सीमेंट, परचून, बाइक रिपेयरिंग सेंटर सहित अन्य कारोबार करते हैं। कस्बा की गलियों और नालियों का पानी दोनों ओर बने छोटे नालों से होकर गुजरता है लेकिन कारगिल स्कूल से आगे पानी निकासी का इंतजाम नहीं है। परिणाम स्वरूप पिछले दो साल से पानी उफनकर सड़क से होते हुए दुकानों और घरों के सामने भरा है। लोगों का कहना है कि लाखों रुपये खर्च कर व्यापार शुरू किया था, लेकिन जलभराव...