फिरोजाबाद, जुलाई 10 -- सदर बाजार स्थित छोटा चौराहा का बाजार भी शहर के प्रमुख बाजारों में से एक है। इस बाजार में कारोबार गलियों तक सिमटा है तो अब दिक्कतों में इजाफा हुआ है। गलियां पुरानी हैं लिहाजा उनकी चौड़ाई तो नहीं बढ़ी है, लेकिन वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ी है। जिन गलियों में दो ई रिक्शा आराम से नहीं निकल सकते हैं, उन गलियों में ई रिक्शा फर्राटा भरते हैं तो जाम लगना स्वाभाविक है। कई बार कारोबारियों द्वारा इस बात को रखा गया है, लेकिन शहर के इस पुराने बाजार में यातायात को सुगम बनाने के लिए बेहतर प्रयास नहीं हो सके। शहर के इस पुराने बाजार के कारोबारी भी चाहते हैं कि बगैर जाम उनकी दुकानों तक ग्राहक पहुंच सके तो शांति से अपना कारोबार कर सकें लेकिन इस तरफ जिम्मेदारों की निगाह नहीं। हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद के तहत जब छोटा चौराहा सदर बाजार ...