फिरोजाबाद, अगस्त 5 -- विकास शहर की जरूरत है। विकास होना भी चाहिए, लेकिन इस विकास के साथ शहरवासियों की राह आसान बनाने की भी जरूरत है, ताकि शहरवासियों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। वर्तमान में ओवरब्रिज निर्माण के चलते सीएल जैन से जैन मंदिर तक कई जगह पर मार्ग भी काफी संकरा हो गया है तो कई बार मशीनों के चलने के दौरान वाहनों को हाईवे के बजाए सर्विस रोड से गुजारा जाता है। इससे इस कदर जाम लगता है कि तपती दोपहर में लोग भी परेशान हो जाते हैं। इधर इस मार्ग से ही कई स्कूलों की राह गुजरती है तो इन स्कूल-कॉलेजों में जाने वाले बच्चे एवं शिक्षक भी इससे परेशान होते हैं। इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए जरूरी है रणनीति बनाने की। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत हर रोज इस मार्ग से गुजरने वाले सीएल जैन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से बात क...