फिरोजाबाद, सितम्बर 9 -- नगर निगम द्वारा विकास कार्य कराए जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी कई क्षेत्र विकास से अछूते हैं। इन इलाकों में रहने वाले रात दिन समस्याओं से जूझते हैं। जर्जर गली में निकलने से बुजुर्ग एवं बच्चों को डर लगता है तो बरसात में लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। कहीं पर गलियां नीचे होने से पानी भर जाता है तो कहीं पर कीचड़ हो जाने से परेशानी बढ़ जाती है। कुछ ऐसी ही स्थिति से जूझ रहे हैं छपरिया लालपुर के बाशिंदे। अपनी समस्याओं को लेकर कई बार क्षेत्र की महिला पुरुष एकत्रित होकर नगर निगम भी जा चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी सुनवाई न होने से परेशान हैं। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत छपरिया लालपुर के लोगों से संवाद किया तो हर जुबां पर परेशानियों का दर्द छलका। महिलाओं का कहना था कि चुनाव के दौरान वोट मांगने नेता आते हैं तो बड़े-बड़े ...