फिरोजाबाद, मई 7 -- फिोजाबाद। नगर निगम की बदइंतजामी की सूरत देखनी है तो आइए चिश्ती नगर। वार्ड नंबर 54 का यह इलाका वो क्षेत्र हैं, जहां पर पानी की पाइप लाइन पड़ी है, लेकिन घरों में पानी नहीं पहुंचता है। निगम के जल मूल्य के नोटिस जरूर इन परिवारों को लगातार मिल रहे हैं। सड़कों पर लोग चलते हैं तो दिन के उजाले में भी गंदे पानी के बीच में सड़क पर रखी ईंटों पर बैलेंस बनाना पड़ता है, रात में इन अंधेरी गलियों में कभी बच्चे गिर कर चुटैल होते हैं तो कभी इन गलियों में बुजुर्ग घायल हो जाते हैं। ऊपर से नालियों में बजबजाती गंदगी बता देती है कि इस क्षेत्र की कई गलियों में सफाई के भी निगम द्वारा बेहतर इंतजामाता नहीं किए गए हैं। हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद के तहत जब चिश्ती नगर में पहुंच लोगों से संवाद किया तो महिलाओं में काफी आक्रोश था। आए दिन बच्चों के इन गल...