फिरोजाबाद, नवम्बर 5 -- फिरोजाबाद। ओडीएफ प्लस के तहत जहां सरकार की मंशा सफाई पर है। गांव के बाहर स्थित घरों का पानी भी शॉकपिट बनाया जा रहा है, लेकिन इस सबके बीच में ऐसे भी प्रधान हैं, जो गांव में नालियां भी नहीं बनवा पा रहे हैं। विकास के नाम पर काफी धनराशि खर्च होने के बाद भी कई घरों के बाहर प्लॉट में पानी भरा हुआ है तो गांव में हर तरफ गंदगी दिखाई देती है। कुछ यही हालात हैं नारखी ब्लॉक के गांव नगला सौंठ में। गांव में प्रवेश करने पर बाहर ही कूड़े के ढेर दिखाई देते हैं, जो गांव में स्वच्छता की पोल खोल देते हैं। नगला सौंठ में मंदिर वाली गली में जाने पर सड़क पर गंदगी दिखाई देती है। ऐसा लगता है कि सड़क पर कचरा बिखेर दिया हो। गली कच्ची पड़ी है तो कई घरों का पानी बहकर गली में ही बह रहा है। हिन्दु्स्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत नारखी ब्लॉक के गांव नगल...