फिरोजाबाद, अगस्त 9 -- नगर निगम द्वारा विकास की नई योजनाएं बनाई जा रही हैं। शहर को आधुनिक दिखाने के लिए बनी हुई सड़कों पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन निगम के कई क्षेत्रों में लोग आज भी गांव जैसी जिंदगानी जीने के लिए लोग विवश हैं। लोगों के चलने के लिए इन राहों पर सड़कें भी नहीं हैं। कच्ची गलियों में टूटी-फूटी नालियां जगह-जगह पर जलभराव का दर्द दे रही हैं तो कहीं पर मिट्टी बरसात मे फिसलन की वजह बन रही है। इनमें से ही एक क्षेत्र है वार्ड नंबर 47। माता प्रसाद कलावती देवी स्कूल के पीछे स्थित गली में भी रहने वाले भी इस दर्द को झेल रहे हैं। गली नंबर दो में पहुंचने पर कच्ची गली दिखाई देती है, लेकिन आसपास आरसीसी की बनी हुई ऊंची गलियां भी हैं। इनके बीच इस गली का होना भी एक बड़ी समस्या है। इस गली की नालियों से पानी की निकासी भी नहीं हो पा रही...