फिरोजाबाद, अप्रैल 30 -- फिरोजाबाद। कच्ची गलियों को इंटरलॉकिंग बनाने का तोहफा तो निगम ने कृष्णा नगर को दिया, लेकिन निगम की अनदेखी से यहां पर कुछ गलियों को ऐसे ही छोड़ दिया है। यह अनदेखी क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। यहां पर खाली पड़े प्लॉट में जमा गंदा पानी एवं कूड़ा दुर्गंध का सबब बन रही है तो इसके साथ में क्षेत्र में बीमारियां फैलने की वजह बन रही है। लोग परेशान हैं। एक गली से सामने वाली में जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है तो इसके साथ में कई बार बुजुर्ग महिलाएं गिर जाती हैं। गलियां न बनने से कई बुजुर्गों को घर में ही कैद रहना पड़ता है। क्षेत्रीयजनों का कहना है कि छोटी छोटी गलियां बनाने में निगम की लापरवाही से बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद के तहत कृष्णा नगर में जब संवाद किया तो ...