फिरोजाबाद, अगस्त 29 -- सुहागनगरी में गणपति महोत्सव की गूंज सुनाई देने लगी है। सुबह-शाम शहर की राहों पर प्रथम पूज्य भगवान गणेश की आरती की गूंज सुनाई दे रही है तो शाम को भी आरती के साथ में भजन कीर्तन से हर तरफ भक्ति का माहौल दिखाई दे रहा है। गणेश पंडाल की बढ़ती संख्या के पीछे है भक्ति का वो संदेश, जो लोगों को एकजुट रहने के लिए प्रेरित करता है। पहले पड़ोस की गली या मोहल्ले में पूजा अर्चना करने जाने वाले भक्त भी इन पंडाल के माहौल से इस कदर प्रभावित हो जाते हैं कि वह खुद के मोहल्ले या गली को भक्ति भाव में डुबोने के लिए गणेश पंडाल सजाने लगे हैं तो मोहल्ले का भी पूरा सहयोग इसके लिए मिल रहा है। फिरोजाबाद के दर्जनों मोहल्लों में जगह-जगह पर गणेश पंडाल सजे हुए हैं। कहीं पर यह पंडाल आकर्षक रूप में सजे हुए दिखाई दे रहे हैं तो कहीं पर किशोरों द्वारा खुद ...