फिरोजाबाद, नवम्बर 25 -- फिरोजाबाद। ग्राम पंचायत रैपुरा। रैपुरा रोड पर शहर से थोड़ा आगे बढ़ने पर पड़ने वाले इस गांव में विकास के बीच भी लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रैपुरा में तलैया वाली गली को ही देखें तो यहां पर सीसी सड़क होने के बाद भी लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि नालियों का ढलान सही नहीं है। गांव भर का पानी इसी गली में आता है तो इससे निकलने में परेशानी होती है। सुबह लोग नहा-धोकर पूजा पाठ के लिए निकलें तो गंदे पानी से ही होकर गुजरना पड़ता है तो घर में पीने का पानी भरने के लिए जाएं तो भी उफनती नालियों से सड़क पर बहने वाली गंदगी को पार करना पड़ता है। सुबह जब हर घर में सफाई एवं नहाने का वक्त होता है तो गलियां उफन जाती हैं, क्योंकि पानी का दबाव यह नहीं सह पाती हैं। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत जब रैपुरा तलैया के निकट व...