फिरोजाबाद, जून 24 -- सुरेश सोनी वाली गली में महिलाओं का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारी और महापौर उनकी गली के हालातों को देखने के लिए आई थीं। इन खराब हालातों को लेकर कहा था कि जल्द ही इसको सीसी बनवाया जाएगा लेकिन अब तक दो साल से ज्यादा समय हो गया लेकिन कोई ध्यान निगम द्वारा नहीं दिया जा रहा। महिलाओं ने कहा कि कोई नगर निगम का अधिकारी इधर नहीं आया और न उनके हालातों को देखा। कम से कम महीने में एक बार कोई निगम का कर्मचारी हमारे हाल जान ले और आश्वासन देता रहे कि जल्द आपकी गली को बनवाया जाएगा तो भी राहत मिलती रहती। पार्षद से कहा जाता है तो उनका कहना होता है कि गली के लिए प्रस्ताव तो दिया है लेकिन कब बनेगी कोई पता नहीं। हम इसको लेकर लगातार नगर निगम से संपर्क बनाए हुए हैं। जेई साहब फाइल तैयार कर ले गए पार्षद ने बताया कि जेई राकेश इस गली को देखने क...