फिरोजाबाद, मार्च 27 -- शहर की प्रमुख कोटला रोड। कोटला से फरिहा तक के गांव इस सड़क से फिरोजाबाद तक जुड़ते हैं तो एका तक के कई गांवों में रहने वाले बड़ी संख्या में ग्रामीण हर रोज आवागमन के लिए इसी सड़क का प्रयोग करते हैं। सड़क चौड़ीकरण के बाद में इस मार्ग पर रफ्तार में इजाफा हुआ है। जाम से निजात भी मिली है, लेकिन अगर विकास के नजरिए से देखें तो विकास आधा-अधूरा दिखाई देता है। सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर इंटरलॉकिंग न होने से दिन भर धूल से दुकानदार परेशान रहते हैं। इसके साथ में इस सड़क को रोशन करने के लिए स्ट्रीट लाइट पर बेहिसाब धनराशि खर्च हुई है, लेकिन यह स्ट्रीट लाइट शोपीस बनकर खड़ी हैं। बंबा बाईपास से नगला पान सहाय के लिए जाने वाली सड़क। सड़क के चौड़ीकरण का कार्य हो चुका है तो इससे यहां पर जाम की समस्या से निजात मिली है। इस मार्ग पर वाहनों की रफ्तार मे...