फिरोजाबाद, मई 18 -- फिरोजाबाद। केशवपुरम भी नगर के उन क्षेत्रों में से एक है, जिसकी तरफ से निगम अधिकारियों ने आंख मूंद रखी हैं। नेताओं ने भी वोट लेने के बाद क्षेत्र की जनता को उनके ही भरोसे छोड़ दिया है। विकास के लिए जनता तरस रही है। सड़क पर बुजुर्गों के कभी हाथ टूटते हैं तो कभी पैर में चोट लगती है। बाइक सवार गलियों की हालत देख दूर ही बाइक खड़ी कर देते हैं तो बरसात में घरों में कैद हो जाना इस क्षेत्र के लोगों की मजबूरी बन गई है तो यहां के हालातों से एक सवाल भी पैदा हो रहा है कि आखिर इन क्षेत्रों में जहां जिंदगानी जीने के लिए मूलभूत सुविधाएं नहीं तो निगम उन क्षेत्रों में विकास के नाम पर धनराशि क्यों बहाए जा रही है, जहां पर विकास की इतनी जरूरत नहीं। केशवपुरम नई आबादी है सरस्वती विद्या मंदिर केशवपुरम से सटी हुई। विद्यालय के नाम पर ही क्षेत्र का ...