फिरोजाबाद, मई 16 -- हर रोज भूमि पूजन। विकास के बोर्ड। जनप्रतिनिधियों के विकास को लेकर दावे। यह सब देख-सुन कृष्णा विहार कॉलोनी में रह रहे लोगों तथा यहां पर स्थित फैक्ट्रियों में काम करने आने वाले मजदूरों को काफी दर्द होता है। इस दर्द के पीछे वजह है कि बनी हुई सड़कों पर आरसीसी डलवाते हुए निगम के पार्षदों को यह देखते हैं। जिन सड़कों में गड्ढे भी नहीं हैं, उन सड़कों को फिर से बना दिया गया है। दूसरी तरफ जहां पर लोगों को राह निकलने के लिए कच्ची सड़क भी नहीं। दलदल में ईंटें रख कर अपनी राह खुद बनानी पड़ रही है। जेब से गिट्टी डलवानी पड़ रही है, निगम के जिम्मेदार अधिकारियों का उन क्षेत्रों की तरफ कोई ध्यान नहीं। वार्ड नंबर 20 का एक हिस्सा है कृष्णा विहार कॉलोनी। ककरऊ कोठी चौराहा से बस स्टैंड के बीच से होकर इस कॉलोनी का रास्ता जाता है तो मुख्य सड़क से भी ए...