फिरोजाबाद, दिसम्बर 3 -- गांव देहात के विकास पर सरकार अच्छी-खासी धनराशि खर्च कर रही है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों में शौचालय बनवाने के साथ में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया, ताकि गांवों में सफाई बनी रहे, लेकिन ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने शौचालय बनवाने के बाद में यह देखने की भी जरूरत नहीं समझी कि इन शौचालयों का सदुपयोग हो रहा है या नहीं। ग्राम पंचायत इन शौचालयों का रख-रखाव ठीक से कर रही है या नहीं। कुछ यही स्थिति है नारखी ब्लॉक के गांव कुबेर गढ़ी में। गांव के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं तो खरीद कर पानी पीने के लिए विवश हैं। क्षेत्रीयजनों का कहना है कि जब सामुदायिक शौचालय को बंद ही रखना था तो इससे बढ़िया तो इस धनराशि से गांव में विकास करा दिया जाता। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत कुबेर गढ़ी में ग्रामीणों से संवाद किया तो ग्राम...