फिरोजाबाद, अक्टूबर 30 -- माता प्रसाद कलावती देवी स्कूल के बगल वाली गली में घुसते हैं तो सड़क विकास की गाथा सुनाती दिखाई देती है। अंदर भी यहां पर सीसी गलियां हैं, लेकिन जैसे ही पहुंचते हैं किशन नगर के इलाके में। सीसी रोड से काफी नीचे पहुंच गई इस गली में नालियां गंदगी से भरी दिखाई देती हैं, मानो काफी दिनों से सफाई नहीं हुई हो। कहीं-कहीं तो नालियों के पानी के साथ बहकर कीचड़ भी ऊपर आ गई है, जिससे उठने वाली दुर्गंध से ही यहां सफाई की पोल खुल जाती है तो सवाल यह भी खड़ा होता है जब नगर निगम में इस तरह के इलाके भी हैं तो आखिर स्वच्छ सर्वेक्षण किस आधार पर हुआ। क्या इन क्षेत्रों की तरफ टीम पहुंची नहीं या फिर टीम को सिर्फ साफ सुधरे इलाकों का ही पता दिया गया। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत किशन नगर के महिला पुरुषों से संवाद किया तो हर कोई गली के नी...