फिरोजाबाद, जून 25 -- फिरोजाबाद। किशन नगर जो कलावती स्कूल के पीछे है। इस हिस्से में जाने के लिए रसूलपुर थाने के सामने से रास्ता जाता है। हालांकि हाईवे की अन्य गलियों से होकर भी इन किशन नगर की गलियों तक पहुंचा जा सकता है। नगर निगम को बने कई साल हो गए लेकिन यहां के लोगों का कहना है कि उनके पास तक कब विकास आएगा पता नहीं। लोगों ने कहा कि जब भी नगर निगम में एक प्रार्थना पत्र देने जाते हैं तो कहा जाता है कि जल्द ही आपकी गली का सर्वे कराया जाएगा लेकिन न तो कोई सर्वे करने वाला आता है और न गली को बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार होता है। पार्षद से जब अपनी व्यथा कही जाती है तो उनका कहना होता है कि नगर निगम में पहल की जा रही है। आखिर इतने सालों से हम लोगों को नरक भरी जिंदगी से निजात दिलाने के लिए नगर निगम कब सुध लेगा। हिन्दुस्तान की बोले फिरोजाबाद की टीम ...