फिरोजाबाद, फरवरी 20 -- फिरोजाबाद। हम बात कर रहे हैं नगर निगम के वार्ड संख्या 47 के किशन नगर मठिया की। रसूलपुर थाने के ठीक सामने से जाने वाले मार्ग का खरंजा इसी किशन नगर मठिया के उस इलाके तक पहुंचा देता है जहां पर भट्ठे की जमीन पर सैकड़ाभर मकान बने हुए हैं। अगर लोगों को बुलाना हो तो एक गलियों में जलभराव को लेकर एक दूसरे की छतों से होकर अलग अलग रास्तों से निकलना पड़ता है। यहां पर बिना बरसात के घरों का पानी गलियों में भरा रहता है। अगर हल्की सी बारिश हो जाए तो समझ लो नारकीय हालात पैदा हो जाते हैं। बारिश के दिनों में इस इलाके के मकानों के दरवाजे डूब जाते हैं। उस समय महिलाएं और पुरुष अपनी जरूरत का सामान घरों से निकालकर आसपास के ऊंचे मकानों में किराए पर शरण ले लेते हैं। मकानों की रखवाली करते रहते हैं और बारिश के बीतने का इंतजार। अगर किसी के पास इत...