फिरोजाबाद, मई 3 -- क्षा तीन की किताबों का सैट 4000 रुपये। कक्षा सात का सैट 8000 रुपये। यह कीमते हैं प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली किताबों की। स्कूलों के स्टैंडर्ड के हिसाब से कोर्स की कीमत तय होती है। सिर्फ किताबों में ही नहीं, स्कूलों का यूनिफॉर्म में भी कमीशन तय होता है। अभिभावकों की कई बार दुकानों पर हॉट-टॉक हो जाती है। कई बार अभिभावक संघ स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं। जिला प्रशासन को भी शिकायती पत्र सौंप चुके हैं, लेकिन इस वर्ष न तो स्कूलों से बिकती किताबों की जांच हो सकी है तो न ही अंकुश लगाने की पहल। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत गांधी पार्क में अभिभावकों से संवाद किया तो अभिभावकों की जुबां पर स्कूलों की मनमानी का दर्द झलक उठा। कई तो किताब ले चुके हैं तो कई अभी भी किताबों के लिए रुपयों का इंतजाम करने में ...