फिरोजाबाद, अप्रैल 20 -- फिरोजाबाद में सड़कें बन रही हैं। स्मार्ट रोड भी बनी हुई है। यातायात पुलिस चौराहों पर मुस्तैद है, लेकिन इसके बाद भी हर क्षेत्र में कोई न कोई समस्या व्याप्त है, जो लोगों को दर्द दे रही है। नौकरी के लिए काम करने वाली महिलाओं के लिए दिक्कत ज्यादा है, कभी मोहल्ले में समस्याओं से जूझना पड़ता है तो नौकरी पर जाते वक्त की अलग समस्याएं। कहीं पर जाम की समस्या इन्हें झुंझलाने पर विवश कर देती है तो कहीं पर सड़क की दिक्कत राह रोक देती है। समस्याएं छोटी-छोटी हैं तो बस इनके निदान के लिए जरूरी है एक रणनीति बनाने की। अगर जिम्मेदार इन समस्याओं पर गौर कर निस्तारण कराने की तरफ ध्यान दें तो कम बजट में इन समस्याओं का निदान हो सकता है। हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद के तहत वर्किंग वूमेन से विभिन्न मुद्दों पर बात की। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय ...