फिरोजाबाद, अक्टूबर 29 -- फास्ट फूड आज लोगों की दिनचर्या में शामिल हो गया है। शहर के हर चौराहा पर आपको मोमोज का ठेल मिल जाएगा तो शहर से देहात तक चाऊमीन की दुकानें। देहात में भी फास्ट फूड का चलन पहुंच गया है तो यह बच्चों को बीमार बना रहा है। शाम के वक्त शहर में लगने वाली ठेल पर आपको युवाओं की भीड़ दिखाई देगी। जबकि शिक्षकों की मानें तो फास्ट फूड का ज्यादा सेवन करने से बच्चों में चिड़चिड़ापन आता है तथा बच्चों में एकाग्रता की कमी आती है। हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद के तहत राज कांवेंट इंटर कॉलेज शिकोहाबाद के शिक्षकों से बात की तो हर जुबां पर एक ही बात थी कि फास्ट फूड का बढ़ता सेवन बच्चों को बीमार बना रहा है। दाल, रोटी एवं सब्जी से बच्चे दूर हो रहे हैं, जबकि इनमें विटामिन एवं न्यूट्रीशन की पर्याप्त मात्रा होती है जो शरीर के विकास के लिए भी जरूरी ह...