फिरोजाबाद, जून 23 -- नगर निगम मोहल्ला हसमत नगर के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। हसमत नगर विकास से अभी कोसों दूर हैं। मुख्य बाईपास मार्ग से लगभग आधा किलोमीटर दूर बसे हसमतनगर जाने के लिए कोई ऐसा मुख्य रास्ता नहीं है जहां से लोग आरामदायक सफर तय कर सकें। नगला गूलरिया जाने वाले मार्ग से होकर आने वाले व्यक्ति को कई गहरे गड्ढों से होकर गुजरना होगा। इसके पश्चात लोगों को हसमतनगर पहुंचने के लिए रास्ते तलाशने होंगे। इसके अलावा यहां तक पहुंचाने के लिए एक दूसरा रास्ता भी है जो खेतों से होकर गुजरता है, यहां भी सफर करना लोगों के लिए मुश्किल भरा कार्य है। यहां से लोग अति पिछड़े गांव से भी बदतर जिंदगी को जी रहे हैं। क्षेत्र का समुचित विकास न होने के कारण कई भवन स्वामी अपना मकान बनवाने से भी कतरा रहे हैं। यहां के लोगों की सबसे बड़ी परेशानी गलियां न होना है। ...